कचपची

कचपची के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कचपची के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नक्षत्र चमकीले बुन्दे, स्त्रियों के माथे में लगाने की चमकीली टिकुली

कचपची के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत से छोटे छोटे तारों का पुंज जो एक गुच्छे के समान दिखाई पड़ता है, कृत्तिका नक्षत्र

    उदाहरण
    . तेहि पर सीस जो कचिपतचि भरा । राजमँदिर सोने नग जरा— जायसी (शब्द॰) ।२

  • दे॰ 'कचबची'

कचपची के अवधी अर्थ

  • सूक्ष्म तारों का एक समूह जो ठीक गिने नहीं जा सकते

कचपची के ब्रज अर्थ

कचपचिया, कचबची

स्त्रीलिंग

  • कृत्तिका नक्षत्र ; छोटे तारों का समूह ; टिकुली, बेंदी

    उदाहरण
    . कंचन की कचपची चूरिन की चमकनि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा