kachchaa chiTThaa meaning in english
कच्चा चिट्ठा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Compound Word
- bonafide detailed account, inside story, real tale
- -पक्का half-cooked
- half-baked
कच्चा चिट्ठा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, यौगिक शब्द
- वह गुप्त वृत्तांत जो ज्यों का त्यों कहा जाय , पूरा और ठीक ठीक ब्यौरा
-
आय, व्यय आदि का वह लेखा जो अभी कार्यालय से पूरी तरह जाँचा न गया हो
उदाहरण
. इस वर्ष के बज़ट का कच्चा चिट्ठा तैयार हो चुका है । -
ज्यों का त्यों कहा जानेवाला भीतरी हाल या लेखा
उदाहरण
. स्टैम्प घोटाला के अपराधियों के पकड़े जाते ही उनकी कार्यविधि का कच्चा चिट्ठा सबके सामने आ गया । - किसी संस्थान के आय-व्यय का बिना सत्यापित किया हुआ लेखा
- (सांकेतिक) वह ब्योरा जिसमें सब कुछ ज्यों-का-त्यों कह दिया जाए, संपूर्ण विवरण, सत्य-कथा
- (सांकेतिक) वह विवरण या वृत्तांत जिसमें किसी के बारे में गोपनीय तथ्य या किसी कमज़ोरी का पता चलता हो, अथवा सब बातें ज्यों-की-त्यों कही गई हों, किसी के दोषों का उद्घाटन
- आय-व्यय, हानि-लाभ आदि के विवरण का वह प्रारंभिक रूप, जो अभी जाँचकर ठीक किया जाने को हो
- पूरा और ठीक ठीक वृतांत , ऐसा सविस्तर वृतांत जिसमें कोई बात छिपाई न गई हो
कच्चा चिट्ठा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रहस्य, गुप्त भेद, सच्ची वार्ता
कच्चा चिट्ठा के बुंदेली अर्थ
- सही सही बात, 'गुप्त भेद, ठीक-ठीक बात,
कच्चा चिट्ठा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गुप्त भेद
- पूरा और ठीक-ठीक ब्यौरा
कच्चा चिट्ठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा