कच्छा

कच्छा के अर्थ :

कच्छा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'कच्छ
  • एक प्रकार की बडी नाव जिसके छोर जिपटे और बड़े होते हैं , इसमें दो पतवारें लगती हैं
  • कई बड़ी बड़ी नावों, विशेषतः पटैलों को एक में मिलाकर तैयार किया हुआ बड़ा बेड़ा या नाव

कच्छा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कच्छा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कच्छा से संबंधित मुहावरे

कच्छा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जांघिया, कई नांवों को मिलाकर बना हुआ बेड़ा

कच्छा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लंगोट ; कक्षा ; बड़ी नाव जिसमें दो पतवार होते हैं; नाव का बेड़ा

कच्छा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लंगोटा; लंगोटी; गुप्तागों को ढकने भर का पहनावा; घुटनों के ऊपर तक समेट कर बाँधी गई धोती आदि, कछौटा; (कक्षा) श्रेणी, स्तर, पढ़ाई का वर्ग या क्लास

कच्छा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. कच्छी
  • एक नाओ

Noun

  • a boat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा