kachchhap meaning in braj
कच्छप के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कछुआ
-
विष्णु के चौबीस अवतारों में से एक
उदाहरण
. कच्छप अघ आसन अनूप अति, डाँड़ी सहस कच्छ फनी। - कुबेर की एक निधि ; मदिरा खींचने का एक यन्त्र-विशेष ; तालु का एक रोग-विशेष ; विश्वामित्र का पुत्र
कच्छप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- tortoise, turtle
कच्छप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कछुंआ
-
विष्णु, के २४ अवतारों में से एक
उदाहरण
. परम रूपमय कच्छप सोई । - कुबेर की नव निधियों में से एक निधि
- एक रोग जिसमें तालु में बतौडी निकल आती है
- एक यंत्र जिससे मध खींचा जाता है
- कुश्ती का एक पेंच
- एक नाग
- विश्वामित्र का एक पुत्र
- तुन का पेड़,
- दोह का एक भेद जिसमें ८ गुरु और ३२ लघु होते हैं, जैसे—एक छत्र एक मुकुट मणि, सब बरनन पर जोंइ, तुलसी रघुबर नाम के बरन बिराजत दोइ, —तुलसी (शब्द॰)
कच्छप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकच्छप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काछु
Noun
- tortoise, turtle.
कच्छप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा