कच्छी

कच्छी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कच्छी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कच्छ देश का, कच्छ देश सबंधी
  • कच्छ देश में उत्पन्न
  • कच्छ देश का या वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित

    उदाहरण
    . यह कच्छी घोड़ा है ।

  • कच्छ देश में होने अथवा उससे संबंध रखनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की एक प्रसिद्ध जाति जो कच्छ देश में होती है, इस जाति के घोडों की पीठ गहरी होती है

    उदाहरण
    . तरक्कंत घायं परे कच्छी । मनौ नीर मुक्कै तरफ्फंत मच्छी ।

  • एक प्रकार का घोड़ा

    उदाहरण
    . घुड़दौड़ में काला कच्छी बाज़ी मार गया ।

  • एक प्रकार का सिला कपड़ा जो पैंट आदि के अंदर पहना जाता है

    उदाहरण
    . उसने अपनी बेटी के लिए नई फ्रॉक और नई कच्छी खरीदी ।

  • कच्छ देश की भाषा

    उदाहरण
    . उसे अच्छी तरह से कच्छी बोलना आता है ।

  • कच्छ देश में रहनेवाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . कच्छियों की हस्तकला सर्वत्र सराही जाती है ।

  • कच्छ देश का निवासी
  • कच्छ देश के घोड़े की वह प्रजाति जिसकी पीठ मध्य में कुछ गहरी होती है

कच्छी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कछुई, छोटी वीणा, कच्छ देश में जन्म, घोड़े की एक जाति

कच्छी के ब्रज अर्थ

कछी

पुल्लिंग

  • अश्व-विशेष ; कच्छ देश का घोड़ा

    उदाहरण
    . कच्छी कछवाह के विपच्छन के बच्छ पर ।

कच्छी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लंगोटी; छोटा कच्छा; कच्छ उप-प्रदेश (गुजरात) का निवासी

कच्छी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भगवा

Noun

  • shorts usually worm while wrestling.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा