कछार

कछार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - किछार

कछार के मगही अर्थ

  • दे. 'किछाड़'

  • नदी या पोखरे का किनारा, तीर, तट, कछार

कछार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • alluvial land, moist low-lying land by a river

कछार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समुद्र या नदी के किनारे की भूमि जो तर या नीची होती है, नदियों की मिट्टी से पटकर निकली हुई ज़मीन जो बहुत हरी भरी रहती है, खादर, दियारा

    उदाहरण
    . कछार में खेती अच्छी होती है। . एरे दगाबाज मेरे पातक अपार तोहि गंगा के कछार में पछारि छार करिहौं।

  • आसाम प्रांत का एक भाग

कछार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कछार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कछार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी या झील का किनारा, ऐसे स्थान की भूमि या आबादी

कछार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के किनारे की नीची ज़मीन, घाटी

कछार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के किनारे की उपजाऊ भूमि

कछार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी तटवर्ती निम्न भूमि, खादर

    उदाहरण
    . हर-हरै पूंजी सब सरकि कछार । ।

कछार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नदी कातक थलगर भूमि

Noun

  • marshy low land.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा