kachnaar meaning in braj
कचनार के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
-
एक वृक्ष विशेष जिसका फूल गुलाबी रंग का होता है और जिसकी कलियों की सब्जी बनाई जाती है
उदाहरण
. धव प्रफुलित प्रफुलित कचनारो। - गुलाबी
कचनार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पतली पतली ड़ालियों का एक छोटा पेड़
विशेष
. यह कई तरह का होता है और भारतवर्ष में प्रायः हर जगह मिलता है । यह लता के रूप में होता हैं । इसकी पात्तियाँ गोल और सिरे पर दो भागों में कटी होती हैं । यह पेड़ अपनी कली के लिये प्रसिद्ध है । कली की तरकारी होती है ऐर अचार पड़ता है । कचनार वसंत ऋतु में फूलता है । फूलों में भीनी भीनी सुगंध रहती है । फलों के झड़ जाने पर इसमें लंबी लंबी चिपटी फलियाँ लगती हैं । कचनार कई प्रकार के फुलवाले होते हैं । किसी में लाल में फूल लगते हैं किसी में सफेद और किसी में पीले । लाल फूलवाले को ही संस्कृति में कांचनार कहा जाता हैं । कांचनार शीतल और कसैला समझा जाता हैं और दवा में बहुत काम आता है । कचनार की जाति के बहुत पेड़ होते हैं । एक प्रकार का कचनार कुराल या कंदला कहलाता है जिसकी गोंद 'सेम की गोंद' या 'सेमला गोंद' के नाम से बिकती है । यह कतीरे के तरह की होती है और पानी में घुलती नहीं । यह देहरादून की ओर से आती है ओर इंद्रिय जुलाब तथा रज खोलने की दवा मानी जाती है । एक प्रकार का कचनार बनराज कहलाता है जिसकी छाल के रेशों की रस्सी बनती है ।
कचनार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकचनार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का फूल
कचनार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक पेड़ और उसका फूल जिसकी तरकारी बनता है
कचनार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पेड़ जिसकी कली तरकारी और छाल तथा फूल दवा के काम आते हैं
कचनार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पेड़ जिसमें सुन्दर फूल लगते हैं
कचनार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक पुष्पवृक्ष
Noun
- mountain ebony, a flower tree; Bauhlania variegata.
कचनार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक छोटा पेड़ जिसमें सुन्दर फूल लगते हैं, जिनकी सब्जी बनती हैं।
कचनार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा