कचूर

कचूर के अर्थ :

कचूर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीसकर महीन किया हुआ चूर्ण

कचूर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल्दी की का एक पौधा , नर कचूर जरंबाद

    विशेष
    . यह ऊपर से देखने में बिलकुल हल्दी की तरह का होता है, पर हल्दी की जड़ और इसकी जड़ या गाँठ में भेद होता हैं । कचूर की जड़ या गाँठ सफेद होती है और उसमें कपूर की सी कड़ी महक होती है । यह पोधा सारे भारतवर्ष में लगाया जाता है और पूर्वीय हिमालय की तराई में आपसे आप होता है । वैद्यक के अनुसार कचूर रेचक, अग्निदीपक और वात तथा कफ को दूर करनेवाला है । यह साँस, हिचकीं और बवासीर में दिया जाता है ।

    उदाहरण
    . परे पुहुमि पर होइ कचूरू । परै केदली महँ होइ कपुरू ।

  • हल्दी की जाति का एक पौधा जिसकी जड़ दवा के काम आती है

    उदाहरण
    . वैद्य लोग कचूर की जड़ का उपयोग औषध के रूप में करते हैं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कचुल्ला कटोरा

    उदाहरण
    . नयन कचूर प्रेम मद भरे । भई सुदिष्टि योगी सों ढरे । . माँगी भीख खपर लइ मुए न छोड़े बार । बुझ जो कनक कचूरी भीख देहु नहिं मार ।

कचूर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कचूर से संबंधित मुहावरे

  • कचूर होना

    (खेती आदि का) खू़ब हरा होना, कचूर की तरह हरा होना

कचूर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • गहरा हरा, सॉप का चोंइयां

कचूर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जिसकी जड़ सुगंधित और दवा के काम की होती है

कचूर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वतीय घाटियों में उत्पन्न होने वाली केले की जाति, यह केला लम्बा होता है

कचूर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुगन्धित कन्द विशेष, हल्दी की जाति का एक पौधा जो दवा के काम आता है

कचूर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सुगन्ध युक्त कन्द-विशेष ; कटोरा

कचूर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कपूर की गंधवाला एक पौधा

कचूर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक सुगन्धित कन्द

Noun

  • a medicinal/ aromatic plant, Curcuma reclimla.

कचूर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा