कड़ाह

कड़ाह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कड़ाह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तरकारी रन्हबाक पैघ पात्र

Noun

  • cauldron.

कड़ाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a big boiling pan, frying pan
  • cauldron
  • ~ही (diminutive, nf)

कड़ाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'कड़ाहा'

कड़ाह के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कड़ाहा, आँच पर चढ़ाने का लोहे का बहुत बड़ा गोल बर्तन जिसके दोनों और पकड़ने के लिए कुण्डे लगे रहते हैं, इसमें पूरी, हलवा इत्यादि बनाते हैं; पूरी आदि सेंकने का छोटा कड़ाहा

कड़ाह के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का खुले मुँह का चौड़ा गोल पात्र

कड़ाह के ब्रज अर्थ

कड़ाह, कड़ाहा

पुल्लिंग

  • आँच पर चढ़ाने का लोहे का बहुत बड़ा गोल बरतन जिसके दोनों ओर पकड़ने के लिए कुंडे लगे रहते हैं, इसमें पूरी हलवा इत्यादि बनाते हैं

कड़ाह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अल्पा कड़ाह (प्रा) ईख का रस औटने का लोहे का गोल या चौकोर पात्र; आँच पर चढ़ाने का बड़ा बरतन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा