कड़ाही

कड़ाही के अर्थ :

कड़ाही के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धातु आदि का गोल पेंदे, खुले मुँह तथा ऊँचे किनारों का एक छोटा पात्र जिसमें खाने-पीने की चीजें तली या पकाई जाती हैं छोटा कड़ाहा, जो लोहे पीतल, चाँदी आदि का बनता है

    उदाहरण
    . माँ कड़ाही में सब्जी बना रही है ।

कड़ाही से संबंधित मुहावरे

कड़ाही के अंगिका अर्थ

कड़ाही

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सब्जी बनाने का पात्र

कड़ाही के अवधी अर्थ

कड़ाही

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे० कराही

कड़ाही के ब्रज अर्थ

कड़ाही

स्त्रीलिंग

  • पूरी आदि सेकने का छोटा कड़ाह

कड़ाही के मगही अर्थ

कड़ाही

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा कड़ाह; आग पर चढ़ाने का लोहा, पीतल, अल्मुनियम आदि का खुले मुँह का पात्र; मिट्टी का खुला मुँह का बरतन

कड़ाही के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा