कदम्ब

कदम्ब के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कदम्ब के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'कदम'

कदम्ब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the tree Nauclea cadamba
  • the tree Nauclea cadamba

कदम्ब के हिंदी अर्थ

कदंब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध वृक्ष, कदम

    उदाहरण
    . रसखान की इच्छा थी कि अगर उन्हें पक्षी का जन्म मिले तो वे उसी कदंब पर निवास करें जिसके नीचे कृष्ण बंसी बजाया करते थे।

  • कदम के फल
  • समूह, झुंड

    उदाहरण
    . यहि विधि करेहु उपाय कदंबा । फिरहि तो होय प्राण अवलंबा। . सोहत हार हिये हीरन को हिमकर सरिस बिशाला। अंबरेख कौस्तुभ कदंब छबि पद प्रलंब बनमाला।

  • राशि, ढेर
  • एक प्रकार का तृण, देवताड़क
  • सरसों का पौधा
  • धूलि
  • सुगंध

कदम्ब के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कदम्ब के ब्रज अर्थ

कदंब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष विशेष

    उदाहरण
    . ललित ललाम स्याम रसिक रसाल को, कदंब मुकुलित के कुलनि सों करति है ।

  • समुदाय, समूह, संघ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा