कदर्य

कदर्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कदर्ज

कदर्य के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कंजूस; कायर; निरर्थक ; कुत्सित

कदर्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • जो स्वयं कष्ट उठाकर और अपने परिवार को कष्ट देकर धन इकट्ठा करे, कंजूस, मक्खीचूस, जो धन का भोग या व्यय न करे और न ही किसी को दे

    उदाहरण
    . इतना धनी होने के बावजूद भी वह कदर्य है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कंजूस राजा जो कोश इकट्ठा करने के पीछे प्रजा पर अत्याचार करे और राज्य की आमदनी राज्य की भलाई में न ख़र्च करे

कदर्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कदर्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • धोंछ

Adjective

  • miser, mean.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा