कड़ि

कड़ि के अर्थ :

  • अथवा - कड़ी

कड़ि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी की चौपहल बल्ली शहतीर, 2. क्रम, प्रसंग

Noun, Feminine

  • arafter, a beam of wood; serial.

कड़ि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small beam
  • rafter, joist
  • link
  • line of a song

कड़ि के हिंदी अर्थ

कड़ी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जंजीर या सिकड़ी की लड़ी का एक छल्ला
  • छोटा छल्ला जो किसी वस्तु को अटकाने वा लटकाने के लिये लगाया जाय, जैसे, पंखा कड़ियों में लटक रहा है
  • लगाम

    उदाहरण
    . हरि घोड़ा ब्रह्मा कड़ी वासुकि पीठि पलान । चाँद सुरूज दोउ पायड़ा । चढ़ीसी संत सुजान ।

  • गीत का एक पद
  • खंड, विभाग

    उदाहरण
    . यही सोच में तो चौकड़ी की कड़ी बीत गई ।

  • छोटी धरन

    उदाहरण
    . घर की कड़ी और किवाड़ तक बेंच दी गई ।

  • भेड़ बकरी आदि चैपायों की छाती की हड्डी
  • किसी कविता या गीत का कोई चरण या पद

    उदाहरण
    . सीता ने स्वलिखित कविता की एक कड़ी सुनाई ।

  • दो वस्तुओं को जोड़ने वाला माध्यम

    उदाहरण
    . यू एन एल दो भाषाओं को जोड़ने वाली कड़ी है ।

  • लगातार या क्रम से चलती रहने वाली घटनाओं, बातों आदि में से हर एक

    उदाहरण
    . यह भी इस घटना क्रम की एक कड़ी है ।

  • वह छोटा छल्ला जो किसी वस्तु को अटकाने के लिए लगाया जाए

    उदाहरण
    . संदूक की कड़ी में ताला लटक रहा था ।

  • सिकड़ी की लड़ी का कोई छल्ला

    उदाहरण
    . जंजीर की कड़ी टूटते ही बैल खेत की ओर भागा ।

  • कम्प्यूटर साइंस में वह अनुदेश (इन्स्ट्रक्शन) जो प्रोग्राम के एक भाग या सूची पर के अवयव को दूसरे कम्प्यूर प्रोग्राम या सूची से जोड़ता है
  • ज़ंजीर या करधनी की लड़ी का एक छल्ला
  • छोटा छल्ला जो किसी वस्तु को लटकाने के काम आता है
  • छत में लगने वाली लकड़ी जिसे आधार बनाकर छप्पर अथवा खप्पर की छत बनाई जाती है
  • {ला-अ.} क्रम से घटित कुछ घटनाओं में से प्रत्येक
  • {ला-अ.} जोड़ने वाली बात

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कठिनाई , दिक्कत , संकट , दुःख , मुसीबत

हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कठिन , कठोर , सख्त

कड़ि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कड़ि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कड़ि के अंगिका अर्थ

कड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गीत का एक भाग, छोटा छल्ला, कड़ाही के दोनों ओर पकड़ने वाला कड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की चुड़ी जो कुआ में लगाई जाती है

कड़ि के अवधी अर्थ

कड़ी, करी

संज्ञा

  • जंजीर का एक भाग; लकड़ी का लंबा टुकड़ा जो मकान में लगता है; गाने का एक भाग; लकड़ीवाले अर्थ में

कड़ि के कन्नौजी अर्थ

कड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कढ़ी
  • जंजीर का एक छल्ला
  • गीत का एक पद
  • छोछी धरन या शहतीर

विशेषण

  • कठोर

कड़ि के बुंदेली अर्थ

कड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जंजीर आदि का छल्ला, कढ़ी, मट्टा में बेसन घोल कर बनाया जाने वाला सालन, भोजन का एक पदार्थ

कड़ि के ब्रज अर्थ

कड़ी

स्त्रीलिंग

  • जंजीर की लड़ी का छोटा छल्ला
  • छोटा छल्ला जो किसी वस्तु को लटकाने या अटकाने के लिए लगाया जाय; लगाम; गीत का एक पद

कड़ि के मगही अर्थ

कड़ी

हिंदी ; संज्ञा

  • भजन या गीत का एक पद; छप्पर या छत की बीम; धरन; सिक्कड़ आदि का एक छल्ला; किसी वस्तु के टाँगने या लटकाने का कांटा

कड़ि के मैथिली अर्थ

कड़ी

संज्ञा

  • शृङ्खला
  • वलय
  • कविताक/गीतक टुकड़ी
  • पाटन, पटोटन
  • एक प्रकारक बन्हन

Noun

  • chain.
  • link, ring.
  • stanza.
  • rafter, joist.
  • a kind of knot.

कड़ि के मालवी अर्थ

कड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • हाथ-पाँव में पहनने का चाँदी का गोलाकार आभूषण विशेष, छाछ में बेसन का घोल बनाकर उबाली हुई कढ़ी, एक भोज्य पदार्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा