ka.Diidaar meaning in hindi

कड़ीदार

कड़ीदार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कड़ीदार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कड़ियों की तरह की आकृतियाँ या बेलबूटे बने हों, जिसमें कड़ी हो, छल्लेदार

    उदाहरण
    . कड़ीदार कसीदा।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कसीदा जो कड़ियों की लड़ी की तरह का होता है

    विशेष
    . कपड़े के नीचे से सुई ऊपर निकालकर धागे के पिछले भाग में फंदा इस प्रकार बनावें कि तागा घूमकर अर्थात् फंदा बनाता हुआ धागे के पिछले भाग के नीचे से जाए। फिर सुई की नोक के नीचे तागे का दूसरा फंदा देकर सुई को बाहर निकाले।

कड़ीदार के ब्रज अर्थ

कड़ीदार

विशेषण, पुल्लिंग

  • छल्लेदार
  • कसीदा विशेष—जो कड़ियों की लड़ी जैसा होता है

कड़ीदार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा