कड़वा

कड़वा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कड़वा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैंस का नर बच्चा

कड़वा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective

  • bitter
  • unpleasant
  • hence कड़वापन (nm)

कड़वा के हिंदी अर्थ

कड़ुवा, कड़ुआ

संज्ञा, विशेषण

  • कटु और अप्रिय स्वाद का, कड़ुआ, कटु
  • तीता
  • जो स्वाद में उग्र और अप्रिय हो

    उदाहरण
    . नीम कड़वा होता है।

  • जिसकी प्रकृति अच्छी न हो या जो भला न लगे (वचन)

    उदाहरण
    . उसकी कड़वी बोली किसी को अच्छी नहीं लगती।

  • वैद्यक में छः प्रकार के रसों में से एक

    उदाहरण
    . कड़वा किसी को नहीं भाता है।

  • जिसकी प्रकृति अच्छी न हो या जो भला न लगे (वचन)

    उदाहरण
    . उसकी कड़वी बोली किसी को अच्छी नहीं लगती ।

  • जो स्वाद में उग्र और अप्रिय हो

    उदाहरण
    . नीम कड़ुआ होता है ।

  • जो स्वाद में उग्र और अप्रिय हो
  • जिसकी प्रकृति अच्छी न हो या जो भला न लगे (वचन)
  • स्वभाव से ही अधिक क्रोध करने वाला
  • स्वभाव से ही अधिक क्रोध करने वाला
  • (लाक्षणिक) नागवार, अप्रिय, जो भला न लगे

    उदाहरण
    . कड़वा वचन।

  • कड़आ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • गीत की टेक या कड़ी जिसे सब मिलकर गाते हैं

    उदाहरण
    . यह कड़वा संपूरन गोपालदास ने श्री गुसाईं जी के आगे गाइ सुनायो।

  • स्वाद में उग्र और अप्रिय, जिसका तीक्ष्ण स्वाद जीभ को असह्य हो, कटु

    उदाहरण
    . नीम, इंद्रायन, चिरायता आदि का स्वाद कड़ुआ होता है।

  • तीक्ष्ण, झालदार

    उदाहरण
    . कड़ुआ तम्बाकू, कड़ुआ तेल।

  • तीखी प्रकृति का, ग़ुस्सैल, तुनकमिजाज़, झल्ला, अक्खड़

    उदाहरण
    . कड़ुआ आदमी। . कड़ुए से मिलिए, मीठे से डरिए।

  • क्रोध से भरा

    उदाहरण
    . कड़ुआ मिजाज, कड़ुई निगाह।

  • अप्रिय, जो भला न मालूम हो, जो न भावे

    उदाहरण
    . कड़ुई बात

  • विकट, टेढ़ा, कठिन

    उदाहरण
    . उस पार जाना ज़रा कड़ुआ काम है।

  • वैद्यक में छः प्रकार के रसों में से एक
  • कड़वा
  • सैतीस मात्राओं का एक छंद
  • सैनिकों को उत्साहित करने के लिए युद्ध-क्षेत्र में गाया जाने वाला गीत जो प्रायः उक्त छंद में होता था

कड़वा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कड़वा से संबंधित मुहावरे

कड़वा के ब्रज अर्थ

कड़ुआ

अकर्मक क्रिया

  • बिगड़ना, कटु होना
  • खिसयाना, खुनसाना
  • न सोने के कारण आँख में होने वाली पीड़ा का होना

अन्य भारतीय भाषाओं में कड़वा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कौड़ा - ਕੌੜਾ

गुजराती अर्थ :

कडवुं - કડવું

कडवा स्वभाववाळुं - કડવા સ્વભાવવાળું

अप्रिय - અપ્રિય

उर्दू अर्थ :

कड़वा - کڑوا

कोंकणी अर्थ :

कोडू

कडसाण

कडसाण प्रकृति चो

अप्रिय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा