kafan-khasoTii meaning in hindi

कफ़न-खसोटी

कफ़न-खसोटी के अर्थ :

कफ़न-खसोटी के हिंदी अर्थ

अरबी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डोमों द्वारा श्मशान पर मुर्दों का कफ़न फाड़कर लिया जाने वाला कर

    उदाहरण
    . जाति दास चंडाल की, घर घनघोर मसान। कफ़न-खसोटी को करम, सब ही एक समान।

  • बहुत ही बुरी तरह से धन इकट्ठा करने की वृत्ति
  • कंजूसी, सूमड़ापन

कफ़न-खसोटी के मगही अर्थ

कफन खसोटी

संज्ञा

  • श्मशान के डोम का काम या पेशा, कंजूसी, भले-बुरे तरीकों से धन का अर्जन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा