कहाँ

कहाँ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कहाँ के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किस जगह , किस स्थान पर

    उदाहरण
    . कहाँ तैं दुखो सो वैरी आडे आनि है भयो ।

कहाँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • where

कहाँ के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • स्थान संबंध मे एक प्रश्नवाचक शब्द किस जगह? किस स्थान पर ? जैसे,—तुम कहाँ गए थे ?
  • कहाँ का = (१) बड़ी दूर दूर के , जैसे,—यह नदी नाव संयोग है, नहीं तो कहाँ के हम और कहाँ के तुम , (२) यह सब दूर हुआ , यह सब नहीं हो सकता , जैसे,—जब वे यहाँ आ जाते हैं तब फिर कहाँ का पढ़ना और कहाँ का लिखना , इस अर्थ में 'कहाँ का' के आगे मिलते जुलते अर्थवाले जोड़ के शब्द आते हैं, जैसे,— आना जाना, पढ़ना लिखना, नाच रंग) , कहाँ का कहाँ पहुँच जाना = ऐसी उन्नत दशा को प्राप्त कर लेना जिसकी कल्पना तक हो

    उदाहरण
    . और तू सिड़ित है । अगर राहें मालुम होतीं तो अब तक क्या जानें कहाँ की कहाँ पहुँच गई होती । . उन्हें हम कहाँ तक समझावेंगे? । . हम आज देखेंगे कि तुम कहाँ तक खा सकते हो । . यह घोड़ा कहाँ तक पटेगा? । (३) कितनी देर तक । कितने काल पर्यंत । जैसे,—हम कहाँ तक उनका आसरा देखें? कहाँ

  • कहाँ = इनमें बड़ा अंतर है

    उदाहरण
    . कहाँ राजा भोज, कहाँ गंगा तेली । (दो वस्तुओं का बड़ा भारी अंतर देखाने के लिये इस वाक्य का प्रयोग होता है) । कहाँ से = क्यो । व्यर्थ । नाहक । जैसे,—कहाँ से हमने यह काम अपने ऊपर लिया । (जब लोग किसी बात से घबरा जाते या तंग हो जाते हैं, तब उसके विषय में ऐसा कहते हैं) । (२) कभी नहीं । कदापि नहीं । नहीं । जैसे,— . अब उस बूँद से भेंट कहाँ? (यह अर्थ काकु अलंकार से सिद्ध होता है) । . अब उनके दर्शन कहाँ ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुरंत के अत्पन्न बच्चे के रोने का शब्द

    उदाहरण
    . 'कहाँ कहाँ' हरि रोवन लाग्यो ।

कहाँ से संबंधित मुहावरे

  • कहाँ का

    न जाने कहाँ का? ऐसा जो पहले और कहीं देखने में न आया हो, असाधारण, बड़ा भारी

कहाँ के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बोलिये

कहाँ के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किस स्थान पर

कहाँ के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कोन स्थानमे
  • कखनहु नहि

Adverb

  • where?
  • (sarcastically) never.

    उदाहरण
    . हम कहाँ देखल "हम नहि देखला।

अन्य भारतीय भाषाओं में कहाँ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कित्थे - ਕਿੱਥੇ

गुजराती अर्थ :

क्यां - ક્યાં

उर्दू अर्थ :

कहाँ - کہاں

कोंकणी अर्थ :

खंय

खंयचे कडेन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा