कहानी

कहानी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कहाणी
  • देखिए - कहनी

कहानी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कथा, किस्सा, आख्यायिका
  • झूठी बात, मनगढ़ंत बात, काल्पनिक बात

    उदाहरण
    . स्कूल से आने में देर होने पर बच्चे ने कितनी कहानियाँ सुना डालीं।

  • वृत्तांत
  • किसी घटना या परिस्थिति के आधार पर गद्य में लिखी उपन्यास के ढंग की छोटी रचना
  • लिखित या मौखिक गद्य या गद्य-पद्य रूप में प्रस्तुत कोई वास्तविक या काल्पनिक घटना जिसका उद्देश्य पाठकों या श्रोताओं का मनोरंजन करना अथवा कोई शिक्षा देना या किसी वस्तु-स्थिति से परिचित कराना होता है

कहानी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कहानी से संबंधित मुहावरे

कहानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a (short) story
  • tale

कहानी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'कहनी'

कहानी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किस्सा, कथा

    उदाहरण
    . पुरजन-पुंज मैं कहानी सी धों कोन काज ।

  • कोई झूठी या मनगढ़ंत बात

अन्य भारतीय भाषाओं में कहानी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कहाणी - ਕਹਾਣੀ

किस्सा गलप - ਕਿਸ੍ਸਾ ਗਲਪ

गुजराती अर्थ :

वार्ता - વાર્તા

दंतकथा - દંતકથા

उर्दू अर्थ :

कहानी - کہانی

क़िस्सा - قصہ

कोंकणी अर्थ :

काणी

दंतकथा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा