कहार

कहार के अर्थ :

कहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a Hindu community earning its livelihood by supplying/carrying water, bearing palanquin and washing utensils, etc.
  • a member of this community
  • utensil cleaner

कहार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हिंदुओं की जाति जो पानी भरने और डोली उठाने का काम करती है

    उदाहरण
    . लगैं संग उत्ती फुटै पुट्ठि पच्छी । कि कंधं कहारं कटै जार मच्छी ।

कहार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक उपजाति जो पानी भरने, बर्तन माँजने आदि का सेवा-कार्य करती है

    उदाहरण
    . तुल० भरि- भरि भार कहारन आना

कहार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालकी ढोने वाला व्यक्ति. 2. एक हिन्दू जाति जो प्रायः पहले डोली ढोने और पानी भरने का काम करती है

कहार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हिन्दू जाति जो प्राय: डोली ढ़ोने, पानी भरने आदि के काम करती है, कहार

कहार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक जाति विशेष जिसकी जीविका पालकी ढोने, पानी भरने, बँहगी उठाने और मछली पकड़ने आदि से होती है

    उदाहरण
    . काढ़त कहार, सब जरे भरे भारहीं ।

कहार के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक जाति विशेष, इस जाति के सदस्य, पालकी आदि पर सवारी ढोने वाले

कहार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दोला उपनिहार एक जाति

Noun

  • a caste formerly engaged in carrying palanquin.

कहार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो पानी भरने या ढोने का काम करती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा