kahaavat meaning in hindi
कहावत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बोलचाल में बहुत आनेवाला ऐसा बँधा वाक्य जिसमें कोई अनुभव की बात संक्षेप में और प्राय: अलंकृत भाषा में ही कही गई हो , कहनूत , लोकोक्ति , मसल , जैसे,—ऊँची दूकान के फीके पकवान , क्रि॰ प्र॰— कहना , —सुनना
उदाहरण
. कहावतों के प्रयोग से भाषा में निखार आ जाता है । -
कही हुई बात , उक्ति
उदाहरण
. भरत कहावत कही सोहाई । - वह सँदेशा या चिट्ठी जो किसी के मर जाने पर उसके घरवाले अपने इष्ट मित्रों या संबंधियों को इसलिये भेजते हैं कि वे लोग मृतककर्म में किसी नियत तिथि पर आकर संमिलित हों , क्रि॰ प्र॰— आना , —भेजना
कहावत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकहावत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a saying, proverb
कहावत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लोकोक्ति
कहावत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लोकोक्ति
Noun, Feminine
- proverb, saying, maxim, dictum, parable, adage.
कहावत के ब्रज अर्थ
कहाउति
स्त्रीलिंग
- उक्ति , लोकोक्ति
अन्य भारतीय भाषाओं में कहावत के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
अखाण - ਅਖਾਣ
अखौत - ਅਖੌਤ
कहावत - ਕਹਾਵਤ
गुजराती अर्थ :
कहेवत - કહેવત
उर्दू अर्थ :
कहावत - کہاوت
मसल - مثل
कोंकणी अर्थ :
म्हण
कहावत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा