कहिया

कहिया के अर्थ :

कहिया के बघेली अर्थ

अव्यय

  • कब, किस दिन, किस समय

कहिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • किस दिन, कब

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलईगरों का एक औजार जिससे राँगा रखकर जोड़ मिलाते हैं

    विशेष
    . यह दस्ता लगा हुआ लोहे का छड़ होता है जिसकी एक नोक कौवे की चोंच की तरह झुकाई हुई होती है । इसी नोक को गरम करके उससे बरतनों पर राँगा रखकर राँजते हैं ।

कहिया के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कब किस दिन, किस समय

कहिया के अवधी अर्थ

कहिआ

क्रिया-विशेषण

  • किस दिन, कितने दिन पर

  • कब, किस दिन

कहिया के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कब , किस दिन

कहिया के भोजपुरी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किस दिन;

    उदाहरण
    . कहिया जइब

Adverb

  • which day.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा