kahlaanaa meaning in hindi

कहलाना

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - कहिलाना
  • देखिए - कहलना

कहलाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • दूसरे के द्वारा कहने की क्रिया कराना
  • किसी के द्वारा संदेश भेजना
  • उच्चारण कराना
  • नामजद होना, पुकारा जाना

    उदाहरण
    . वह क्या कहलाता है जो कल तुमने मुझे दिखलाया था।

  • पुकारा जाना

    उदाहरण
    . बनारस काशी भी कहलाता है।

  • कहने का काम किसी दूसरे से कराना, किसी को कुछ कहने में प्रवृत्त करना

    उदाहरण
    . मैने तो आपके सामने उससे सब बातें कहला ली हैं।


अकर्मक क्रिया

  • देखिए : 'कहलना'

    उदाहरण
    . कहलाने एकत बसत अहि मयूर मृग बाध। जगत तपोवन सो कियौ दीरघ दाघ निदाघ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा