कई

कई के अर्थ :

कई के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अनेक , विविध

स्त्रीलिंग

  • काई

    उदाहरण
    . सरिता संजम स्वच्छ सलिल सब, फारी काम कई ।

कई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • अनिश्चित किंतु अल्प मात्रा या छोटी संख्या का सूचक, अनेक, कुछ, चंद, दो-चार, कितने ही, बहुत से, एक से अधिक
  • की हुई

    उदाहरण
    . अपराध छमिबो बोल पठए बहुत हौं ढिठयो कई ।


हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • कही

    उदाहरण
    . जा री जा सखि भवन आपुने लाख बात की एकु कई री ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'काई'

    उदाहरण
    . सरिता संजम स्वच्छ सलिल सब, फाटी काम कई । सूर॰, १० ।३३४२ ।

कई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कई के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • अनेक, एक से अधिक, विविध, काला

कई के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • एक से अधिक, अनेक

Adjective

  • many.

कई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोल दानों की फली वाली एक बेल जो गेंहू का साथ नींदा के रूप में पैदा हो जाती है, कोई पानी के निरन्तर सम्पर्क के कारण उगने वाली एक प्रकार की वनस्पति, कही हुई बात, कथन, परामर्श, सलाह

कई के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • एक से अधिक;

    उदाहरण
    . शिव के धनुष कई राजा लोग मिलके उठावत रहे, तबो ना उठल।

Adjective

  • more than one, many.

कई के मगही अर्थ

विशेषण

  • अनेक; एक से अधिक, कतिपय

कई के मालवी अर्थ

  • सर्व क्या?

अन्य भारतीय भाषाओं में कई के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कई - ਕਈ

कुझ - ਕੁਝ

गुजराती अर्थ :

कई - કઈ

अनेक - અનેક

कईक - કઈક

केटलुंक - કેટલુંક

थोडुंक - થોડુંક

उर्दू अर्थ :

कई - کئی

कुछ - کچھ

कोंकणी अर्थ :

खूब

थोडे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा