कैलास

कैलास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कैलास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • name of a mountain, placed by the Hindūs in the Himālaya range it is regarded as one of the loftiest peaks to the north of the Mānasa lake; and is fabled as the residence of Kuvera and the favourite haunt of Śiva

कैलास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिमालय की एक चोटी जो तिब्बत में राक्षसताल या रावणह्रद से उत्तर की ओर पचास मील की दूरी पर है और शिव तथा कुबेर का निवास स्थान मानी जाती है, एक प्रसिद्ध तीर्थ

    विशेष
    . पुराणों में कैलास को शिव का वास माना गया है। हिंदू धर्म के अनुयायियों की हार्दिक इच्छा रहती है कि जीवन में एक बार कैलास के दर्शन किए जाएँ।

  • एक प्रकार का षटकोण देवमंदिर जिसमें आठ भूमियाँ और अनेक शिखर होते हैं, इसका विस्तार अठारह हाथ होता है
  • स्वर्ग

    उदाहरण
    . ऊँची पैवरी ऊँच उड़ासा। जनु कैलास इंद्र कर बासा।

कैलास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिमालय की एक चोटी का नाम

कैलास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराण प्रसिद्ध हिमालय की एक पवित्र चोटी, हिंदू आस्था में शिव एवं कुबेर का निवास स्थान

Noun, Masculine

  • a peak of the Himalaya supposed to be abode of Lord Shiva, a holy place of pilgrimage known as Kailash MansaroverYatra

कैलास के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिमालय की एक चोटी विशेष जहाँ शिव का निवास माना जाता है
  • षट्कोण देव मंदिर विशेष
  • स्वर्ग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा