कैमा

कैमा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कैमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कदंब , करमा

    विशेष
    . इसके पत्ते कचनार की तरह चौड़ै सिर के होते है । उसकें फूल कदंब की ही तरह पर उसले छोटे होते हैं और उनके ऊपर सफेद सफेद जीरे नहीं लगते । इसकी लकड़ी पीले रंग की और बहुत मजबूत होती है तथा इमारतों में लगती है ।

    उदाहरण
    . कैमा की लकड़ी सफेद और कड़ी होती है ।

कैमा के गढ़वाली अर्थ

  • किसके पास, किससे
  • to whom, with whom, from whom?

कैमा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कदम्ब

कैमा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा