कजली

कजली के अर्थ :

कजली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गीत-विशेष जो वर्षा ऋतु में गाया जाता है ; मछली विशेष ; कालिख ; ऊख विशेष ; काली आँख वाली गाय ; जौ के जवारें, जो बहनें भाइयों को देती हैं

    उदाहरण
    . राधे की कजलियाँ सिरावन कों जैहीं मैं ।

कजली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a typical folk-song (sung during the rainy season)
  • a black-eyed cow
  • also कजरी

कजली के हिंदी अर्थ

कज्जली

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कालिख
  • एक साथ पिसे हुए पारे और गंधक की बुकनी
  • गन्ने की एक जाति जो बर्दवान में होती है
  • काली आँखवाली गाय
  • वह सफेद भेड़ जिसकी आँखों के किनारे काले बाल होते हैं
  • पोस्ते की फसल का एक रोग जिसमें फूलते समय फूलों पर काली काली धूल सी जम जाती है और फसल को हानि पहुँचाती है
  • एक प्रकार की मछली
  • ऐसी गौ, जिसकी आँखें काजल के रंग की अर्थात् काली हों
  • वह कालिख, जो दिया जलने पर उसके ऊपर जमती है, और जिससे काजल बनता है
  • एक प्रकार का गीत जो बरसात में गाया जाता है

    उदाहरण
    . गाँवों में महिलाएँ झूला झूलते समय कजली गाती हैं ।

  • एक तरह की मछली
  • पारे और गंधक के योग से बना पदार्थ
  • रोशनाई; स्याही
  • दीपक जलाकर उसके ऊपर किसी पात्र आदि में जमाई गई कालिख जो काजल बनाने के काम आती है
  • काजल के रंग की आँखों वाली गाय
  • ऐसी भेड़ जिसकी आँखों के चारों ओर काले बालों का घेरा होता है
  • हिंदी प्रदेशों खासकर उत्तर प्रदेश या बिहार में चौमासे या वर्षा ऋतु में गाया जाने वाला एक लोकगीत
  • भादों कृष्णपक्ष की तीज को मनाया जाने वाला एक त्योहार
  • जौ के नए हरे अंकुर जो उक्त त्योहार पर स्त्रियाँ सखियों तथा रिश्तेदारों में बाँटती हैं
  • एक प्रकार का द्रव्य, जो गंधक तथा पारे के योग से बनाया जाता है
  • एक प्रकार की मछली

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक त्योहार

    विशेष
    . यह बुंदेलखंड में सावन की पूर्णिमा को और मिर्जापुर, बनारस आदि में भादों बदी तीज को मनाया जाता है । इसमें कच्ची मिट्टी के पिंडों में गोदे हुए जौ के अंकुर किसी ताल या पोखरे में डाले जाते हैं । इस दिन से कजली गाना बंद हो जाता है । २

  • मिट्टी के पिंडों में गोदे हुए जौ से निकले हुए हरे हरे अंकुर या पौधे जिन्हें कजली के दिन स्त्रियाँ ताल या पोखरे में डालती हैं और अपने संबंधियों को बाँटती हैं
  • एक प्रकार का गीत जो बरसात में सावन बदी तीज तक गाया जाता है
  • एक बरसाती त्योहार

    उदाहरण
    . कजली हर साल सावन के महीने में मनाई जाती है ।

कजली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कजली से संबंधित मुहावरे

  • कजली खेलना

    स्त्रियों का झुंड या घेरा बनाकर घूम-घूमकर झूलते हुए कजली गाना

कजली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शैवाल, काई, जगहों पर हरा हरा काई जमना

कजली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कालिख. 2. स्त्रियों का एक त्योहार जो भादों बदी तीज को मनाया जाता है. 3. एक प्रसिद्ध लोकगीत

कजली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कालिख, बरसाती गीत विशेष, पारा और गंधक पीसकर बनाई गई बुकनी, काली आँख की गाय, भादों की तीज का त्यौहार

कजली के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काजली, काजल, कालिख ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा