kajraara meaning in bundeli
कजरारा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- कज्जलयुक्त आँखें
कजरारा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
काजलवाला, जिसमें काजल लगा हो, अंजनयुक्त
उदाहरण
. फिर फिर दौरत देखियत निचले नैकु रहै न । ये कजरारे कौन पै करत कजाकी नैन । . कजरारे दृग की घटा जब उनवै जेहि ओर । बरसि सिरावै पुहुमि उर रूप झलान झकोर । -
काजल के समान काला, काला स्याह
उदाहरण
. वह सुधि नेकु करो पिय प्यारे । कमल पात में तुम जल लीनो जा दिन नदी किनारे । तहँ मेरो आय गयो मृगछौना जाके नैन सहज कजरारे । . गरजैं गरारे कजरारे अति दीह देह जिनहिं निहारे फिरैं बीर करि धीर भंग ।
कजरारा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकजरारा के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
काजल से युक्त ; काजल जैसे रंग का काला
उदाहरण
. बिनहु सु अंजन-दान कजरारे हग देखियतु ।
कजरारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा