कक्ष

कक्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कक्ष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a room, chamber
  • armpit
  • side, flank

कक्ष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी इमारत का भीतरी कमरा, घर, कोठरी
  • अंतःपुर, रनिवास
  • किसी वस्तु के अगल-बग़ल का भाग, पार्श्व भाग
  • काँख, बग़ल
  • काछ, कछोटा, लाँग
  • कछार, कक्ष
  • कास
  • जंगल
  • सूखी घास
  • सूखा वन
  • भीट, पाखा
  • भूमि
  • पाप, दोष
  • एक रोग, काँख का फोड़ा, कखरवार, कखौरी
  • धोती या दुपट्टे का वह आँचल जिसे पीठ पर डालते हैं, आँचल
  • दर्जा, श्रेणी
  • तराज़ू का पलड़ा
  • बेल, लता
  • पेटी, कमरबंद, पटुका
  • जंगल का भीतरी भाग
  • दलदली भूमि
  • सेना का दक्षिण और वाम पार्श्व
  • कटिबंध
  • नौका का एक भाग
  • ग्रह का पथ, ग्रहकक्षा
  • गुप्त या छिपने का स्थान
  • प्राचीर, चहारदीवारी
  • फाटक, द्वार
  • महिष, भैंसा
  • तारा
  • किसी कमरे में उपस्थित लोग

कक्ष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कक्ष के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कक्ष के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँख
  • कमरा
  • वन

कक्ष के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँख
  • कोठरी
  • ग्रह का वृत्ताकार मार्ग, कक्षा

Noun, Masculine

  • armpit
  • room, cell
  • orbit

अन्य भारतीय भाषाओं में कक्ष के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कमरा - ਕਮਰਾ

गुजराती अर्थ :

ओरडो - ઓરડો

उर्दू अर्थ :

कमरा - کمرہ

कोंकणी अर्थ :

कूड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा