कक्षा

कक्षा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कक्षा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाठशालाक वर्ग
  • ग्रहपथ

Noun

  • class. standard.
  • orbit.

कक्षा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • class, class-room
  • defence
  • protection
  • orbit
  • guarding
  • safe-keeping
  • custody

कक्षा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परिधि
  • ग्रह के भ्रमण करने का मार्ग, वह वर्तुलाकार मार्ग जिसमें कोई ग्रह या उपग्रह भ्रमण, करता है

    उदाहरण
    . इस ग्रहकक्षा की हलचल री, तरल गरल की लघु लहरी ।

  • तुलना, समता, बराबरी
  • श्रेणी, दर्जा
  • ड्योढ़ी, देहली
  • काँख
  • कखरवार, एक रोग जिसमें बगल में फोड़ा होता है
  • किसी घर की दीवार या पाख
  • काँछ, कछोटा,
  • हाथी बाँधने की रस्सी
  • एक तौंल, रत्ती
  • कमर, कटि , १३ पटुका, कटिबंध
  • प्राचीर, चहारदीवारी
  • प्रांगण, आँगन
  • अंतःपुर , १७, आपत्ति, विरोध , १८ शकट या छकड़े का एक भाग
  • पल्ला, पलड़ा

कक्षा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्रेणी, विद्यालय में पढाई का स्तर

Noun, Feminine

  • class.

अन्य भारतीय भाषाओं में कक्षा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जमात - ਜਮਾਤ

दरजा - ਦਰਜਾ

फेरा - ਫੇਰਾ

मंडल - ਮੰਡਲ

गुजराती अर्थ :

वर्ग - વર્ગ

कक्षा - કક્ષા

उर्दू अर्थ :

दर्जा - درجہ

जमाअत - جماعت

मदार - مدار

कोंकणी अर्थ :

कक्षा

वर्ग

कक्षा मंडळ

परिभ्रमण कक्षा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा