कल

कल के अर्थ :

कल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चैन , आराम

    उदाहरण
    . कल नहिं परत निसिहू भोर ।

  • कलरव जैसे-कोयल की कूक , भौंरों की गुंजार

    उदाहरण
    . दच्छिन धीर समीर पुनि कोकिल कल कूजंत ।


पुल्लिंग

  • दूसरे दिन का सबेरा
  • बीता हुआ दिन
  • कला
  • कल , मशीन

विशेषण

  • कोमल , मधुर , मनोहर

कल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • peace, tranquillity, comfort
  • used as a first member of compound words, meaning black
  • a machine or its parts

Adjective

  • tomorrow
  • sweet
  • yesterday
  • soft and tender
  • gentle
  • low and weak (tone)

कल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अव्यक्त मधुर ध्वनि , जैसे—कोयल की कूक, भौंरों की गुंजार
  • वीर्य
  • साल का पेड़
  • पितरों का एक वर्ग
  • शंकर , शिव
  • चार मात्राओं का काल
  • मात्रा

विशेषण

  • मनोहर, सुंदर

    उदाहरण
    . सोमेस सूर प्रथिराज कल तिम संमुह चर बर कही ।

  • कोमल
  • मधुर
  • कमजोर, दुर्बल
  • कच्चा, अपक्व
  • मधुर स्वर करनेवाला
  • अस्पष्ट और मधुर, मंद मधुर (ध्वनि)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओर, बल, पहलू, जैसे, —(क) देखें ऊँट किस कल बैठता है (ख) कभी वे इस कल बैठत हैं, कभी उस कल
  • अंग, अवयव, पुरजा
  • नैरोग्य , आरोग्य , सेहत तंदुरुस्ती
  • युक्ति , ढंग

    उदाहरण
    . मुझ में तीनों कल बल छल । किसी की कुछ नहिं सकती चल ।

  • आराम , चैन , सुख

    उदाहरण
    . कल नहिं लेत पहरुआ, कबन बिधि जाइब हो ।

  • कई पेंचों और पुरजों के जोड़ से बनी हुई वस्तु जिससे कोई काम लिया जाय , यंत्र , जैसे— छापे की कल , कपड़ा बुनने की कल , सोने की कल , पानी की कल
  • पेंच पुरजा , क्रि॰ प्र॰—उमेठना , —ऐंठना , —घुमाना , —फेरना , —मोड़ना
  • संतोष , तुष्टि , क्रि॰ प्र॰—आना , —पड़ना , —पाना , —होना
  • बंदूक का घोड़ा या चाप

संस्कृत ; संज्ञा, क्रिया-विशेषण

  • दूसरे दिन का सबेरा , आनेवाला दिन , जैसे,—मैं कल आऊँगा
  • भविष्य में , पर काल में , किसी दूसरे समय , जैसे,—जो आज देगा, सो कल पावेगा
  • गया दिन , बीता हुआ दिन , जैसे, —वह कल घर गया था

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • युद्ध, संग्राम

    उदाहरण
    . भुज दुहुवाँ बल, बीस भुज कल दस माथा काट ।


हिंदी ; विशेषण

  • काला, जैसे, —कलमुहाँ, कलसिरा, कलजिब्भा, कलपोटिया, कलदुमा

कल से संबंधित मुहावरे

  • आज-कल करना

    किसी बात के लिए सदा दूसरे दिन का वादा करना, टाल-मटूल करना, हीला-हवाला करना

  • कल ऐंठना

    किसी के चित्त को किसी ओर फेरना , जैसे, —तुमने तो ऐसी कल ऐंठ दी है की अब वह किसी की सुनता ही नहीं

  • कल का

    थोड़े दिन का, हाल का

  • कल का पुतला

    दूसरे के कहने पर चलने वाला, दूसरे के अधीन काम करने वाला

कल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मशीन, यंत्र

कल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कुशल, ठीक हालत

कल के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • चैन, शांति. 2. आवाज, ध्वनि
  • अगले या पिछले दिन, पीछे, आगे चलकर
  • 'काला' का समास में व्यवहृत रूप; जैसे कलमुहाँ

कल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोर, हल्ला, यंत्र साधन-यथा जल-कल, दमकल; मानसिक सन्तुष्टि; ध्वनि कलरव, कल-ध्वनि, कल-कण्ठ (2927)(2933)

कल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीता हुआ दिन, आने वाला दिन

Noun, Masculine

  • yesterday, tomorrow.

कल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैन, आराम, सुख,

    उदाहरण
    . उदा. कल न परत दिन राती-सूर, . उदा. कल न परत काल को ढूँढ़त-ईसुरी, कल नलैबो-धैर्य धारण न करना, कल न लैन दै बो-चैन न लेने देना।

कल के मगही अर्थ

जीहाकल, कलजुगी

संस्कृत ; संज्ञा

  • अव्यक्त मधुर स्वर या ध्वनि; कलकल शब्द; (कला) ईख पेरने या चारा काटने की मशीन; पानी का हैंड पंप; काम लेने की पेंच और पूर्जे से बनी वस्तु; यंत्र, मशीन; चैन, सुख, आराम; (कला) युक्ति, ढंग; कल-कांटा; यौगिक शब्दों में काला का लघु रूप, (कर) हाथ

क्रिया-विशेषण

  • विगत दिन; आने वाला दिन, भविष्य अनिश्चित

  • दे. 'कठजीभा'; जिसकी जीभ काली हो
  • पशुओं का एक ऐब; काला जीभ होना अशुभ मानते हैं

  • तुच्छ प्रकृति का; कलियुग का

कल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चएन. शन्ति, विश्रान्ति
  • यन्त्र, मसीन, विशेषतः पानिक पम्प/नल
  • कर, हाथ

विशेषण

  • मृदु, मधुर, कोमल (ध्वनि)

Noun

  • peace, calmness, tranquility.
  • machine, spl mechanical source of water supply such as hand-pump, hydrant.
  • hand.

Adjective

  • tender and sweet (voice).

अन्य भारतीय भाषाओं में कल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कल - کل

चैन - چین

पंजाबी अर्थ :

कल्ह - ਕਲਹ

चैन - ਚੈਨ

गुजराती अर्थ :

काल (गई) - કાલ (ગઈ)

काल (आवती) - કાલ (આવતી)

आराम - આરામ

यंत्र - યંત્ર

कोंकणी अर्थ :

काल

फाल्या

आराम

सुशेग

मशीन

यंत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा