कलाधर

कलाधर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कलाधर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंद्रमा

    उदाहरण
    . यह समता क्यौं करि बनत मो कर मुख मृदु गात । कमल कलाधर कनक लखि कबि कुल कहत लजात ।

  • दंडक छंद का एक भेद जिसके प्रत्येक चरण में एक गुरु, एक लघु, इस क्रम से १५ गुरु और १५ लघु होकर अंत में गुरु होता है, जैसे,— जाय के भरत्थ चित्रकूट राम पास बेगि, हाथ जोरि दीन ह्वै सुप्रेम तें बिनै करी, सीय तात मात कौशिला वशिष्ठ आदि पूज्य लोक वेद प्रीती नीति की सुरति ही धरी, जान भूप बैन धर्म पाल राम ह्वै सकोच धीर दे गंभीर बंधुकी गलानि को हरी, पादुका दई पठाय औध को समाज साज देख नेह राम सीय के हिये कृपा भरी (शब्द॰),
  • शिव
  • कलाओं को जाननेवाला, वह जो कलाओं का ज्ञाता हो

    उदाहरण
    . कविकुल विद्याधर सकल कलाधर राज राज बर वेश बने ।

कलाधर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the moon

कलाधर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चन्द्रमा, शिव

कलाधर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चन्द्रमा; शिव ; ६४ कलाओं का ज्ञाता; दण्डक छन्द का एक भेद

    उदाहरण
    . कहै मतिराम कलाधर कैसी कला हीन ।

कलाधर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चन्द्र

Noun

  • moon,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा