कलाई

कलाई के अर्थ :

कलाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wrist

कलाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूत का लच्छा, करछा, कुकरी
  • पूला , गट्ठा
  • हाथ के पहुँचे का वह भाग जहाँ हथेली का जोड़ रहता है , इसी स्थान पर स्त्रियाँ चूड़ी पहनतीं और पुरुष रक्षा बाँधते हैं

    उदाहरण
    . कहा परेखै करि रही इत देखै चित हाल । गई ललाई दृगति तें छुवत कलाई लाल ।

  • हाथी के गले में बाँधने का कलावा जिसमें पैर फँसाकर पीलवान हाथी हाँकते हैं,
  • अँदुवा, अलान
  • एक प्रकार की कसरत जिसमें दो आदमी एक दूसरे की कलाई पकड़ते हैं और प्रत्येक अपनी कलाई को छुड़ाकर दूसरे की कलाई पकड़ने की चेष्टा करता है , क्रि॰ प्र॰—करना
  • पहाड़ी प्रदेशों में एक प्रकार की पूजा जो फसल के तैयार होने पर होती है

    विशेष
    . इसमें फसल के कटने से पहले दस बारह बालों को इकट्ठा बाँधकर कुलदेवता को चढ़ाते हैं ।

  • उरद

कलाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कलाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की कलाई

कलाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हथेली और पहुँचा के बीच का भाग

कलाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ का पहुँचा, सूत की लच्छी, हाथी के गले का डोरा, हाथ और भुजा का मिलन स्थल, कलइया (लो.गी)

कलाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पहुँचा , मणिबन्ध

कलाई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हथेली और कोहनी के बीच का वह भाग जहाँ कड़े, चूड़ियाँ आदि पहनी जाती है;

    उदाहरण
    . कलाई सुकवार बिया।

Noun, Feminine

  • wrist.

कलाई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • हाथ का वह स्थान जहाँ वह हथेली से जुड़ता है, गट्टा, मणिबंध; उड़द का है पौधा, उस पौधे का अन्न, माष, उरदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा