kalaa.ii meaning in kannauji
कलाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हथेली और पहुँचा के बीच का भाग
कलाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- wrist
कलाई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूत का लच्छा, करछा, कुकरी
- पूला , गट्ठा
-
हाथ के पहुँचे का वह भाग जहाँ हथेली का जोड़ रहता है , इसी स्थान पर स्त्रियाँ चूड़ी पहनतीं और पुरुष रक्षा बाँधते हैं
उदाहरण
. कहा परेखै करि रही इत देखै चित हाल । गई ललाई दृगति तें छुवत कलाई लाल । - हाथी के गले में बाँधने का कलावा जिसमें पैर फँसाकर पीलवान हाथी हाँकते हैं,
- अँदुवा, अलान
- एक प्रकार की कसरत जिसमें दो आदमी एक दूसरे की कलाई पकड़ते हैं और प्रत्येक अपनी कलाई को छुड़ाकर दूसरे की कलाई पकड़ने की चेष्टा करता है , क्रि॰ प्र॰—करना
-
पहाड़ी प्रदेशों में एक प्रकार की पूजा जो फसल के तैयार होने पर होती है
विशेष
. इसमें फसल के कटने से पहले दस बारह बालों को इकट्ठा बाँधकर कुलदेवता को चढ़ाते हैं । - उरद
कलाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकलाई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथ की कलाई
कलाई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथ का पहुँचा, सूत की लच्छी, हाथी के गले का डोरा, हाथ और भुजा का मिलन स्थल, कलइया (लो.गी)
कलाई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- पहुँचा , मणिबन्ध
कलाई के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हथेली और कोहनी के बीच का वह भाग जहाँ कड़े, चूड़ियाँ आदि पहनी जाती है;
उदाहरण
. कलाई सुकवार बिया।
Noun, Feminine
- wrist.
कलाई के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- हाथ का वह स्थान जहाँ वह हथेली से जुड़ता है, गट्टा, मणिबंध; उड़द का है पौधा, उस पौधे का अन्न, माष, उरदी
कलाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा