कलावंत

कलावंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कलावंत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an artiste, possessed of artistic skill

कलावंत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत कला में निपुण व्यक्ति, वह पुरुष जिसे गाने बजाने की पूरी शिक्षा मिली हो, गाने-बजाने का काम करने वाली एक प्राचीन जाति, गवैया

    उदाहरण
    . बिनकुँ राग सुनवे को व्यसन बहुत हुतो सो गान सुनायबे के लिये देश देश के कलावंत गवैया उहाँ आवते हते।

  • कलाबाज़ी करने वाला नट, कलापूर्ण ढंग से काम करने वाला व्यक्ति
  • वह व्यक्ति जो किसी कला का अच्छा ज्ञाता या विशेषज्ञ हो, बाज़ीगर, जादूगर

    उदाहरण
    . कथनी कथा तो क्या हुआ करनी ना ठहराय। कलावंत का कोट ज्यों देखत ही ढहि जाय।


विशेषण

  • कलाओं का जानने वाला, कला मर्मज्ञ, कलाविद, कलाकार

कलावंत के अवधी अर्थ

  • चालाक

कलावंत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कलाकार

    उदाहरण
    . जहाँ हे कलावंत अलापत मधुर स्वर ।

कलावंत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलाकार, गुणी, गुणवंती।

कलावंत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा