कलन

कलन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कलन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • calculus
  • calculation

कलन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्पन्न करना, बनाना, लगाना, सजाना
  • धारण करना, होना
  • आचरण
  • लगाव, संबंध
  • गणित की क्रिया, हिसाब, जैसे, — संकलन, व्यवकलन
  • ग्रास, कौर
  • ग्रहण
  • शुक्र और शोणित के संयोग का वह विकार जो गर्भ की प्रथम रात्रि में होता है और जिससे कलल बनता है
  • बेंत,
  • धब्बा
  • दोष, अपराध

कलन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कलन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजा के लिए पानी भरकर रकबा बर्तन

कलन के ब्रज अर्थ

कलनि

पुल्लिंग

  • लगाना , सजाना
  • आचरण ; गणित की क्रिया, हिसाब ; संकलन; शुक्र व रज का गर्भ की प्रथम रात्रि को विकार जिससे कलल बनता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा