कलंक

कलंक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कलंक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लांछन, धब्बा, दोष,

कलंक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • blemish
  • stigma
  • slur, disgrace

कलंक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाग , धब्बा
  • चंद्रमा पर काला दाग
  • लांछन , बदनामी
  • ऐब , दोष , क्रि॰ प्र॰— छूटना , — देना , —लगना , — लगाना
  • वह कजली जो पार सिद्ध हो जाने पर बैठ जाती है

    उदाहरण
    . करत न समुझत झूठ गुन सुनत होत मतिरंक । पारद प्रगट प्रपंच मय सिद्धिउँ नाउ कलंक ।

  • पारे और गंधक की कजली

    उदाहरण
    . जौ लहि घरी कलंक न परा । काँच होहि नहि कंचन करा ।

  • लोहे का मुरचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'कल्कि'

कलंक से संबंधित मुहावरे

कलंक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, दुर्गुण, दाग, अपयश, अपवाद

कलंक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाग, धब्बा, 2. लांछन, बदनामी, 3. दोष

Noun, Masculine

  • blemish, slur, a slander, a disrepute.

कलंक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष

कलंक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कल्कि
  • व लंक, काला अंक , दोष , दाग़

    उदाहरण
    . लखौ राम के राज में इक ससि मांहि कलंक।

  • चन्द्रमा का काला दाग

अन्य भारतीय भाषाओं में कलंक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कलंक - ਕਲਂਕ

निंदा बुराई - ਨਿਂਦਾ ਬੁਰਾਈ

गुजराती अर्थ :

डाघ - ડાઘ

कलंक - કલંક

लांछन - લાંછન

आळ - આળ

उर्दू अर्थ :

कलंक - کلنک

ऐब - عیب

कोंकणी अर्थ :

दाग

निंदा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा