कलेवा

कलेवा के अर्थ :

कलेवा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह हलका भोजन जो सबेरे बाँसी मुँह किया जाता है , नहारी , जलपान

    उदाहरण
    . छगन मगन प्यारे लाल कीजिए कलेवा ।

  • वह भोजन जो यात्री घर से चलते समय बांध लेते हैं , पाथेय , संबल
  • विवाह के अनंतर एक रीति जिसमें वर अपने साखाओं के साथ ससुराल में भोजन करने जाता है , खीचड़ी , बासी

    विशेष
    . यह रीति प्रायः विवाह के दूसरे दिन होती है ।

कलेवा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कलेवा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कलेवा से संबंधित मुहावरे

  • कलेवा करना

    बहुत ही तुच्छ या साधारण समझ कर निगल जाना अथवा खा जाना

कलेवा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलपान

कलेवा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सबेरे का पहला भोजन; विवाह की एक रस्म

कलेवा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सबेरे का जलपान, नास्ता. 2. ब्याह की एक रस्म

कलेवा के गढ़वाली अर्थ

  • नाश्ता, जलपान, स्वल्पाहार, पाथेय

  • breakfast, light refreshment.

कलेवा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'कलेउ'

    उदाहरण
    . जाऊं बलि-बलि अब कीजिए कलेवा ।

कलेवा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह के बाद की एक रस्म जिसमें लड़की की विदाई के बाद उसके नैहर से मिठाई, वस्त्र आदि ससुराल पहुँचाया जाता है;

    उदाहरण
    . आज दुलहिन के गाँव से कलेवा आइल बा।

Noun, Masculine

  • breakfast given as gift to the groom's party at the time of bride's farewell.

कलेवा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सुबह का हल्का पहला भोजना, नाश्ता, जलपान; यात्रा पर निकलते समय रास्ते में खाने का लिया गया भोजन, पाथेय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा