कली

कली के अर्थ :

कली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूल की पंखुड़ी, आम की फाँक एक चिलम के योग्य गाँजे का भाग, लहँगे के घुमाव के खण्ड, त्रिकोणाकृति वस्त्र खण्ड

कली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bud
  • gusset, a piece put in a garment
  • a maiden who has yet to attain youth, an unblossomed maiden

कली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूल का आरंभिक स्वरूप जिसमें पंखुड़ियाँ अभी पूरी तरह खिली न हों, बिना खिला फूल , मुँहबँधा फूल , बोंड़ी , कलिका

    उदाहरण
    . माली बच्चे को कली तोड़ने पर डाँट रहा था। . कली लगावै कपट की, नाम धरावै हेम।

  • अक्षत योनि कन्या या स्त्री ऐसी कन्या जिसका पुरुष के साथ समागम न हुआ हो

    उदाहरण
    . वेश्यालयों में कली की माँग अधिक होती है।

  • चिड़ियों का नया निकला हुआ पर

    उदाहरण
    . चूजों में कली निकल आई है।

  • वह तिकोना कटा हुआ कपड़ा जो कुर्त्ते, अँगरखे और पायजामे आदि में लगाया जाता है
  • हुक्के का वह भाग जिसमें गड़ागड़ा लगाया जाता है और जिसमें पानी रहता है , जैसे, नारियल की कली
  • कुरते आदि में लगने वाला कटा हुआ तिकोना कपड़ा

    उदाहरण
    . कली लगाने से कपड़े में तनाव कम पड़ता है ।

  • वैष्णवों के तिलक का एक भेद जो फूल की कली की तरह होता है

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर या सीप आदि का फुँका हुआ टुकड़ा जिससे चूना बनाया जाता है, जैसे—कली का चूना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'कालिय'

    उदाहरण
    . मुषे काल व्यालं । सिसू बछ्छ पालं । कली उत्तमंगं । कियं न्नित्त रंगं ।

कली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कली के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कली से संबंधित मुहावरे

कली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना खिला हुआ फूल, कुरते इत्यादि में लगाने का तिकोना कटा हुआ कपड़ा

कली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंद फूल, खटाई का टुकड़ा (एक खटाई)
  • देखिए : 'मिरजई' या कुरते के किनारे का तिकोना भाग जिसे कल्ली भी कहते हैं

कली के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंद फूल

कली के गढ़वाली अर्थ

कलि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूल का प्रारम्भिक एवं अविकसित रूप

Noun, Feminine

  • bud, gusset.

कली के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूल की फूलने से पहले की अवस्था

    उदाहरण
    . सोन-सरोज-कलीन के खोज।

  • अप्राप्तयौवना , किशोरी; कुर्ते या अँगरखे आदि में लगाया जाने वाला तिकोना कटा कपड़ा; हुक्के के नीचे का भाग जिसमें पानी भरा रहता है

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवारों आदि पर होने वाली चूने की पुताई , कलई; सफेद रंग का एक प्रसिद्ध खनिज पदार्थ जो पीतल आदि के बरतनों को चमकाने के लिए प्रयुक्त होता है

कली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अनखिला फूल, फूल की कोंढ़ी; कुरता, अंगिरखा में लगाने का तिकोना काटा कपड़ा

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चूना बनाने को जलाया जाने वाला पत्थर, सीप आदि

कली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कौंढ़ी
  • गाजाक जटा

Noun

  • bud.
  • matted flowers of गाजा

कली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कुली, कृषि यंत्र, बख्खर, मिट्टी की मटकी या घड़ा, घाघरे की कली, बिना खिला फूल।

अन्य भारतीय भाषाओं में कली के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कली - ਕਲੀ

गुजराती अर्थ :

कळी - કળી

उर्दू अर्थ :

कली - کلی

कोंकणी अर्थ :

कळी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा