कल्लर

कल्लर के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

कल्लर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नोनी मिट्टी , क्रि॰ प्र॰— लगना
  • वह भूमि जिसमें रेह अधिक हो और जो खेती के योग्य न हो, रेह , ऊसर , बंदर

    उदाहरण
    . सैकड़ों क्लेशों के साथ एक एक पैसा इकट्टा करना और फिर विवाह के समय अंधे होकर कल्लर में बखेर देना ।


विशेषण

  • नमकीन

    उदाहरण
    . के हल्लर फल्लर करै, पावै कल्लर राब ।

कल्लर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कल्लर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अत्यधिक ठण्डा, जर्मन-कुल, अं० कूल

    उदाहरण
    . 'पाणि कल्लर हैरयो'

  • पानी अत्यधिक ठण्डा हो रहा है

कल्लर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ऊसर भूमि ; नौनी मिट्टी, रेह

कल्लर के मैथिली अर्थ

कलर

  • दे. कल्लर

संज्ञा

  • एक अकिञ्चन यायावर जाति
  • (लाक्ष) परम दरिद्र

Noun

  • a caste, beggars.
  • miserably Poor

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा