kalp-suutra meaning in hindi
कल्पसूत्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह सूत्रग्रंथ जिसमें यज्ञादि कर्मों या गृहय कर्मों का विधान लिखा हो
विशेष
. ऐसे ग्रंथ वेदों की प्रत्येक शाखा के लिये पृथक् पृथक् ऋषियों के बनाए हुए हैं और विषयभेद से इनके दो भेद हैं— श्रौत और गृह्य । वे सूत्रगंथ जिनमें दर्शपौर्ण मास से लेकर अश्वामेधादि यज्ञों तक की विधि का विधान है, श्रौतसूत्र कहलाते हैं; तथा जिनमें गृहस्थों के पंचमहायज्ञादि कृत्यों और गर्भाधानादि संस्कारों की विधि लिखी है, वे गृह्मसूत्र कहलाते हैं ।
कल्पसूत्र के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- संस्कृत के वे ग्रन्थ जिनमें यज्ञादि कर्मों की विधि वणित है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा