कल्प

कल्प के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कल्प के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मांगलिक और शुभ कर्मों का विधि-विधान, विधान , विधि , कृत्य
  • वेद के छह अंगों में से एक जिसमें यज्ञ, बलि आदि संस्कारों की विधियाँ बताई गई हैं, वेद के प्रधान छह अंगो में से एक , एक प्रकार के वैदिक सूत्र ग्रंथ

    विशेष
    . इसमें यज्ञादि करने का विधान है । श्रौत, गृह्या, आदि सूत्रग्रंथ इसी के अंतर्गत हैं । ३

  • प्रताःकाल
  • वैद्यक के अनुसार रोग निवृत्ति का एक उपाय या युक्ति , जैसे, — केशकल्प , कायाकल्प
  • प्रकारण , एक विभाग , जैसे,— औषधकल्प , श्राद्धकल्प इत्यादि
  • एक प्रकार का नृत्य
  • काल का एक विभाग जिसे ब्रह्मा का एक दिन कहते हैं और जिसमें 14 मन्वंतर या 4320000000 वर्ष होते हैं

    विशेष
    . पुराणनुसार ब्रह्मा के तीस दिनों के नाम ये हैं— (१) श्वेत (वाराह), (२) नीललोहित, (३) वामदेव, (४) रथंतर, (५) रौरव, (६) प्राण, (७) बृहत्कल्प, (८) कंदर्प, (९) सत्य या सद्य, (१०) ईशान, (११) व्यान, (१२) सारस्वत, (१३) उदान, (१४) गारूड़, ( १५) कौम (ब्रह्म की पूर्णमासी), (१६) नारसिंह, (१७) समान (१८) आग्नेय, (१९) सोम, (२०) मानव, (२१) पुमान्, (२२) वैकुंठ, (२३) लक्ष्मी, (२४) सावित्री, (२५) घोर, (२६) वाराह, (२७) वैराज, (२८) गौरी, (२९) महेश्वर, (३०) पितृ (ब्रह्मा की अमावस्या) । ८

  • प्रलय
  • मदिरा , शराब
  • देह को नवीन और नीरोग करने की क्रिया या उपाय
  • स्वर्ग का वृक्षविशेष

विशेषण

  • तुल्य , समान , जसे— ऋषिकल्प , देवकल्प

    विशेष
    . इस अर्थ में यह समास के अंत में आता है । पाणिनि ने इसे प्रत्यय मान है । २

  • योग्य (को॰)
  • उचित (को॰)
  • शत्तिमान (को॰)
  • संभव (को॰)
  • व्याहारिक (को॰)

कल्प के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कल्प के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • era
  • having the manner or form of, similar to, resembling, almost like (ऋषिकल्प like a sage
  • पितृकल्प like father)

कल्प के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रह्मा का एक दिन, एक हजार महायुग, प्रलय

कल्प के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मांगलिक विधि-विधान ; वेद के छ: अंगों में से एक ; हिन्दू पंचांग के अनुसार काल का एक बहुत बड़ा विभाग जो चार अरब बत्तीस करोड़ मानव वर्षों का कहा गया है

    उदाहरण
    . कोटि कल्प बीतत नहिं जानत ।

  • प्रकरण , विभाग; रोग-निवृत्ति की एक युक्ति ; शरीर

    उदाहरण
    . कल्प कलहंस को कि छीरुनिधि छबि वृझ ।

कल्प के मैथिली अर्थ

कल्पद्रुम

विशेषण

  • सदृश, तुल्य

संज्ञा

  • पुराणानुसार चारि युगक काल
  • वेदक छओ अङ्गमे एक जाहिमे कर्मकाण्डक विधि वर्णित अछि

  • एक पुराणवर्णित वृक्ष जे सकल फल दैत अछि

Adjective

  • like, similar to.

    उदाहरण
    . पितृकल्प “पिताक समान पूज्य।


Noun

  • (according to Puranas) one life-cycle of universe consisting of four ages, era.
  • a science subsidiary to the Vedas containing details of rituals;.

  • a heavenly tree able to fulfil all desires.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा