कल्पना

कल्पना के अर्थ :

कल्पना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • imagination
  • fiction
  • supposition, assumption

कल्पना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रचना, बनावट, सदावट
  • वह शक्ति जो अंतःकरण में ऐसी वस्तुओं के स्वरूप उपस्थित करती है जो उस समय इंद्रियों के सम्मुख उपस्थित नहीं होतीं, उद्भावना, अनुमान, संकल्पनशीलता की शक्ति, रचनाशीलता की मानसिक शक्ति, कल्पित करने का भाव

    विशेष
    . कल्पना वह क्रियात्मक मानसिक शक्ति है जिसके द्वारा मनुष्य अनोखी और नई बातों या वस्तुओं की प्रतिमाएँ या रूप-रेखाएँ अपने मानस-पटल पर बनाकर उनकी अभिव्यक्ति काव्यों, चित्रों, प्रतिमाओं आदि के रूप में अथवा और किसी प्रकार के मूर्त रूप में करता है।

  • किसी एक वस्तु में अन्य वस्तु का आरोप, अध्यारोप

    उदाहरण
    . रस्सी में साँप की भावना।

  • भावना, मान लेना, सोचना, फ़र्ज़

    उदाहरण
    . कल्पना करो कि अब एक सरल रेखा है।

  • मनगढ़ंत बात

    उदाहरण
    . यह सब तुम्हारी कल्पना है।

  • पाश्चात्य साहित्यालोचन और सौंदर्यशास्त्र के अनुसार कलात्मक सर्जना की शक्ति
  • सवारी के लिए हाथी की सजावट

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • कल्पना

कल्पना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कल्पना के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रचना; उद्भावना; मन की वह शक्ति जो परोक्ष विषयों का रूपचित्र उसके सामने ला देती है

    उदाहरण
    . जहाँ जोग ते नाम की अर्थकल्पना और ।

  • अध्यारोप; मनगढंत

कल्पना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मानसिक सर्जना
  • सृष्टि

Noun

  • fancy, imagination.
  • creation.

अन्य भारतीय भाषाओं में कल्पना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कलपना - ਕਲਪਨਾ

गुजराती अर्थ :

कल्पना - કલ્પના

उर्दू अर्थ :

तसव्वुर - تصور

तख़्य्युल - تخیل

कोंकणी अर्थ :

कल्पना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा