कलवार

कलवार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कलवार के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कलवारिन (हि. कलवार) इस नाम की एक जाति जिसका प्रमुख पेशा शराब बनाना और बेचना है

कलवार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a caste amongst the Hindus who formerly used to deal in liquor
  • a wine merchant

कलवार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो किसी समय शराब बनाती और बेचती थी, शराब बनाने और बेचनेवाला

    उदाहरण
    . सुनि कलवार कहा हो जोगी । महारूप के अहउ वियोगी ।

कलवार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कलवार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो शराब बनाकर बेचता हो

कलवार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक हिन्दू जाति जो पहले मुख्यतः शराब बनाने और बेचने का पेशा करती थी
  • उस जाति का व्यक्ति , कलाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा