कल्याण

कल्याण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कल्याण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शुभ, मङ्गल, अभ्युदय

Noun

  • well being, prosperity.

कल्याण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • welfare, benediction

कल्याण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंगल , शुभ , भलाई
  • सोना
  • संपूर्ण जाति का एक शुद्ध राग

    विशेष
    . यह श्रीराग का सातवाँ पुत्र माना जाता है । इसके गाने का समय रात का पहला पहर है । कोई कोई इसे मेघ राग का पुत्र मानते हैं । इसके मिश्र और शुद्ध मिलकर यमन कल्याण, शुद्ध कल्याण, जयत कल्याण श्रावणी कल्याण, पूरिया कल्याण, कल्याण वराली, कल्याण कामोद, नट कल्याण, श्याम कल्याण, हेम कल्याण, क्षेम कल्याण, भूपाली कल्याणी ये बारह भेद हैं । इसका सरगम यह है— ' ग, म, ध, रि, स, नि, ध, प, म, स, रि, ग' । ४

  • एक प्रकार का घृत (वैद्यक)
  • सौभाग्य (को॰)
  • प्रसन्नता , सुख (को॰)
  • संवन्नता (को॰)
  • त्यौहार (को॰) ९
  • स्वर्ग (को॰)

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • शुभ , अच्छा , भला , मंगलप्रद
  • सुंदर (को॰)
  • प्रामाणिक , यथार्थ (को॰)

कल्याण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कल्याण के बुंदेली अर्थ

कल्यान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कल्याण, चौपट करने के व्यंग्यार्थ में भी प्रयुक्त

कल्याण के ब्रज अर्थ

कल्यान

पुल्लिंग

  • भलाई

    उदाहरण
    . ताको होइ तुरत कल्यान ।

  • मङ्गल, शुभ ; एक प्रकार का राग

    उदाहरण
    . सुभा हरड़ थोहर सुभा सुभा कहत कल्याण। . आवत राग कल्यान बजावत ।

अन्य भारतीय भाषाओं में कल्याण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कलिआण - ਕਲਿਆਣ

गुजराती अर्थ :

कल्याण - કલ્યાણ

उर्दू अर्थ :

बह्बूद - بہبود

कोंकणी अर्थ :

बरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा