कमान

कमान के अर्थ :

कमान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धनुष
  • सैनिक आदेश, समादेश: सैनिक प्रशासनाधिकार

Noun

  • bow.
  • command.

कमान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bow
  • an arch, a curve
  • command

कमान के हिंदी अर्थ

कम्मान

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनुष, कमठा
  • इंद्रधनुष
  • मेहराबदार बनावट, मेहराब
  • तोप

    उदाहरण
    . हवाई सी छूटी केसोदास आसमान मैं, कमान कैसो गोला हनुमान चल्यो लंक को।

  • बंदूक

    उदाहरण
    . गरगज बाँध कमानैं धरीं। बज्र अगिन मुख दारू भरी।

  • मैलखंभ की एक कसरत

    विशेष
    . इसमें मालखंभ के गले की खाँच या मुँगरे की संधि पर एक ओर पैर और दूसरी ओर हाथ रखकर पेट को ऊपर उठाते हैं ।

  • कालीन बुननेवालों का औजार
  • एक यंत्र जिससे दो तारों या वस्तुओं के बीच के कोणांश की दूरी अथवा क्षितिज से किसी तारे की ऊँचाई मापी जाती है

    विशेष
    . इसमें एक शीशा लगा रहता है जिस पर दोनों तारों की छाया ठीक नीचे ऊपर आ जाती है। इस शीशे के सामने एक दूरबीन लगी रहती है।

  • बाँस या लोहे आदि की छड़ को कुछ झुकाकर उसके दोनों सिरों के बीच डोरी बाँधकर बनाया हुआ अस्त्र, जिससे तीर चलाते हैं
  • क्षितिज से किसी तारे की ऊँचाई नापने अथवा दो तारों के कोणांश नापने का यंत्र
  • मेहराब
  • बसीत नाम का जहाज़ी यंत्र

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आज्ञा , हुक्म , फौजी काम की आज्ञा
  • नौकरी , ड्यूटी , फौजी काम
  • किसी एक थल सेना अधिकारी के आधीन सेना की टुकड़ी या क्षेत्र

    उदाहरण
    . एक बड़े कमान अधिकारी की देख-रेख में सैन्य दल आगे बढ़ रही है ।

  • एक विशेष आदेश (थल सेना)

    उदाहरण
    . कुछ सैनिक अधिकारियों को कमान दे दी गई है ।

  • थल सेना में एक पद

    उदाहरण
    . उसने कमान के लिए आवेदन किया है ।


हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • व्यापार का उद्यम से धन उपार्जन करना, कामकाज करके रुपया पौदा करना
  • उद्यम या परिश्रम से किसी वस्तु को अधिक दृढ़ करना , सुधरना या काम के योग्य बनाना , जैसे, खेत कमाना, चमड़ा कमाना, लोहा कमाना
  • सेवा संबंधी छोटे मोटे काम करना , जैसे, पाखाना कमाना (उठाना), घर कमाना, दाढ़ी कमाना (मूँड़ना)
  • कर्म संचय करना , कर्म करना , जैसे, पाप कमाना, पुण्य कमाना

    उदाहरण
    . जो तू मन मेरे कहे राम कमातो । सीतापति संमुख सुखी सब ठाँय समातो ।


संज्ञा

  • किसी कार्य, व्यवस्था आदि का प्रबंध और उसका संचालन करने की क्रिया

    उदाहरण
    . झाँसी के राजा की मृत्यु के बाद रानी लक्ष्मीबाई ने राज्य की कमान अपने हाथ में ले ली ।

कमान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कमान से संबंधित मुहावरे

कमान के अवधी अर्थ

विशेषण

  • पैदा किया हुआ, उपार्जित

  • तैयार किया हुआ खेत

कमान के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनुष

कमान के कुमाउँनी अर्थ

कमाण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनुष-कमान चढ़ाना, त्योरी चढ़ाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शक्ति, कु० लोक- गीत-अलकापुरी पलटन बैठी पुलिस कमान, कुशल मंगल रहे, फूलों के समान

कमान के गढ़वाली अर्थ

कमाण, कमाणो, कमाणु, कमाणू

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमाई, जीविका, रोजी-रोटी के लिये किया गया काम

क्रिया

  • कमाना, अर्जित करना, 2. पाखाना साफ करना

Noun, Feminine

  • earning.

verb

  • to earn, to acquire, to save, to accumulate; to scavenge, to clean the filth.

कमान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनुष, धनुषाकार, आकृति का निर्माण, मेहराब

कमान के ब्रज अर्थ

कंमान

स्त्रीलिंग

  • धनुष

    उदाहरण
    . उ. त्यों पदमाकर आनन में रुचि कानन भौंह कमान लगी है।

  • तोप

    उदाहरण
    . छूटत कमान बान बंदूकरु कोकबान ।

  • मालखंभ की कसरत विशेष

स्त्रीलिंग

  • दे० 'कमान'

    उदाहरण
    . ते लड़े प्रथम कमान बान ।

कमान के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • धनुष; अर्द्धचंद्राकार मेहराब; (अं. कमांड) आज्ञा, आज्ञापत्र; स्थापना या काम संबंधी हुक्म

कमान के मालवी अर्थ

कमाण

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कमानी, धनुष

अन्य भारतीय भाषाओं में कमान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कमान - ਕਮਾਨ

गुजराती अर्थ :

कमान - કમાન

धनुष - ધનુષ

कामठुं - કામઠું

उर्दू अर्थ :

कमान - کمان

कोंकणी अर्थ :

कमान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा