कमरबंद

कमरबंद के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कमरबंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लंबा कपड़ा जिससे कमर बाँधते हैं, पटुका

    उदाहरण
    . वह लाल कमरबंद बाँधे हुए है।

  • कमर में बाँधने का चमड़े आदि का बना चौड़ा तसमा, पेटी
  • घाघरा, पाजामा आदि बाँधने की सूत की बुनी हुई या साधारण डोरी, इज़ारबंद, नाड़ा
  • वह रस्सी या डोरी जो किसी पदार्थ के मध्य भाग के चारों ओर लपेटी जाए
  • लहासी जिसमें एक जहाज़ को दूसरे जहाज़ से बाँधते हैं या जिसमें लंगर बाँधते हैं
  • जहाज़ के किनारे अँवठ से नीचे बाहर की तरफ़ चारों ओर कँगनी की तरह निकले हुए तख़्ते जिनमें कुलाबे लगे रहते हैं, ये तख़्ते बाहर से जहाज़ की मज़बूती के लिए लगाए जाते हैं
  • जहाज़ के किनारे बाहरी तरफ़ की रंगीन लकीरें या धारियाँ

विशेषण

  • कमर कसे हुए, तैयार, मुस्तैद, कटिबद्ध

कमरबंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कमरबंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a girdle

कमरबंद के कन्नौजी अर्थ

कमर बंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर में बाँधने का दुपट्टा

कमरबंद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर पर बाँधा जाने वाला कपड़ा

Noun, Masculine

  • a waistband, sash, a girdle, a long piece of cloth worn round the waist.

कमरबंद के बुंदेली अर्थ

कमरबन्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेटी
  • इज़ारबंद

कमरबंद के मगही अर्थ

कमर-बंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर को कसने का कपड़े का पट्टा, पेटी

कमरबंद के मैथिली अर्थ

कमर-बन्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'कमरकस'
  • कुश्ती का एक दाँव

Noun, Masculine

  • a wrestling trick

अन्य भारतीय भाषाओं में कमरबंद के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कमरबंद - کمربند

पंजाबी अर्थ :

कमरकस्सा - ਕਮਰਕੱਸਾ

कमरबंद - ਕਮਰਬੰਦ

गुजराती अर्थ :

कमरबंध - કમરબંધ

कोंकणी अर्थ :

कमरपटो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा