कमठ

कमठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कमठ के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • काछु

Noun, Classical

  • tortoise.

कमठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कछुआ, कच्छप, एक जन्तु जिसकी पीठ पर ढाल की तरह का कड़ा कवच होता है

    उदाहरण
    . कमठ की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है। . दिसि कुंजरहु कमठ अहि कोला। धरहु धरनि धरि धीर न डोला।

  • साधुओं का तूँबा
  • बाँस
  • सलाई का पेड़
  • एक दैत्य का नाम
  • एक पुराना बाजा जिस पर चमड़ा मढ़ा रहता था
  • कमंडल

कमठ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कमठ के ब्रज अर्थ

कमट्ठ

पुल्लिंग

  • कछुआ

    उदाहरण
    . लफि सीस कमट्ठ की पीठ लगे ।

  • दैत्य विशेष ; तुम्बा ; बाँस व सलई का पेड़ ; एक प्राचीन वाद्य विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा