kamee.Dhii meaning in hindi

कमेड़ी

  • स्रोत - अरबी

कमेड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंडुक जाति की एक चिड़िया

    विशेष
    . यह सफेद कबुतर और पंडुक से उत्पन्न होती है । रंग सफेद और गले में केठीया हँसुली होती है । पैर लाल होते है और बोली मनोहर एवं गंभीर होती है जिसमें 'केशव तु' केशव तु' सी ध्वनि निकलती है । यह प्रायः उजाड़ स्थानों में रहती है और इसका पालन अशुभ माना गया है ।

    उदाहरण
    . और घणा ही आवसी चिड़ी कमेड़ी काग । हंसा फेर न आवसी सुण समदर मँदभाग ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा