कमीना

कमीना के अर्थ :

कमीना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • क्षुद्र, तुच्छ

    उदाहरण
    . कमल कमीनो लागे मीनौ तौ बहाइये।

कमीना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • mean, wicked, vile

कमीना के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • बिलकुल निम्न या निकृष्ट कोटि का, ओछा, नीच, खोटा, क्षुद्र, अधम, खल, धूर्त, पाजी, अकुलीन, घटिया
  • तुच्छ या हीन विचारों वाला, दूसरों से अशिष्ट व्यवहार करने वाला
  • दूसरों से अनुचित तथा निंदनीय व्यवहार करनेवाला
  • छुप कर वार करने वाला

कमीना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कमीना के अवधी अर्थ

विशेषण

  • नीच, दुष्ट

कमीना के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • नीच, क्षुद्र, खोटा

कमीना के मगही अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कमीनी (फारसी कमीन) ओछे स्वभाव का, बदमाश, नीच

अरबी ; संज्ञा

  • परिश्रम से काम करने वाला व्यक्ति, कमासुत, देखिए : 'रेजखोम'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा