कमला

कमला के अर्थ :

कमला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लक्ष्मी; एक प्रकार की बड़ी नारंगी, कमला लेमो; एक रोग जिसमें शरीर पीला पड़ जाता है, पीरी

कमला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विष्णु की पत्नी, धन की अधिष्ठात्री देवी जो विष्णु की पत्नी कही गई हैं, लक्ष्मी

    उदाहरण
    . होती हैं ज्यों चाह दीनजन को कमला की । थी चिंतागंभीर चित्त में शकुंतला की ।

  • धन, ऐश्वर्य
  • एक प्रकार की बड़ी नारंगी, संतरा
  • गंगा
  • उत्तम स्त्री
  • एक नदी का नाम जो तिरहुत में है, दरभंगा नगर इसी के किनारे पर है
  • एक वर्णवृत्त का नाम, दे॰ 'रतिपद'

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कीड़ा जिसके ऊपर रोएँ होते हैं, मनुषों के शरीर में इसके छू जाने से खुजलाहट होती हैं, झाँझाँ, सूँड़ी
  • अनाज या सड़े फल आदि में पड़नेवाला लंबा सफेद रंग का कीड़ा, ढ़ोला, ढ़ोलट

कमला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुऑ, लक्ष्मी

कमला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी, धन-संपत्तिदात्री देवी, भगवान विष्णु की पत्नी का नाम, 2. सूंडी नाम कीड़ा

Noun, Feminine

  • Lakshmi the goddess of wealth & riches; wife of Vishnu; name of an insect.

कमला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी, सम्पत्ति, ऐश्वर्य, सन्तरा

कमला के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी

    उदाहरण
    . जदपि पद कमल कमला अमला सेवत निस-दिन।

  • धन ; ऐश्वर्य ; एक वर्ण वृत्त जिसे रति-पद भी कहते हैं; रूपवती स्त्री

    उदाहरण
    . गोरी तुलित अनूप मनहरनी कमला रूप ।

  • श्रीकृष्ण की पटरानी, रुक्मिणी

    उदाहरण
    . कमला गहि लियो हात ।

  • राधा की एक सखि का नाम

    उदाहरण
    . कमला, तारा, बिमला, चंदा, चंद्रावलि सुकु-मारि।

  • कुमुदिनी

    उदाहरण
    . कह कमला को गेह ।

कमला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक नदी
  • [कामला] पाण्डु रोग
  • मोसम्मी

Noun

  • a river.
  • jaundice.
  • thick skinned orange.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा